रिपोर्ट विजय कुमार
अंबेडकरनगर मदरसा साहू सालार गाजी अमरौला की प्रधानाचार्य मरहूमा खुशबूननिशा का इंतकाल दिन बुधवार को सुबह 10:00 बजे हो गया था प्रधानाचार्य मरहूमा खुशबून निशा के इंतकाल की खबर सुनते ही उनके पैतृक गांव मछली गांव में कोहराम बरपा हो गया वही मरहूमा का ज़नाजा दिन बुधवार को बड़े ही अदब और एहतेराम के साथ उनके घर से निकलकर कब्रिस्तान मछली गांव पहुचॉ वही नमाजे ज़नाजा होने के बाद बड़ी संख्या में मरहूमा को नम आखो से सुपुर्द-ए-खाक किया गया मरहूमॉ बहुत नेक और अल्लाह वाली थी मरहूमा इस जगह और इस कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता वही दिन गुरुवार को दारुल उलूम मदरसा फैजाने हाशमी में कुरान खानी दुअा खानी का आयोजन सुबह 10:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक किया गया वहीं दूसरी तरफ मदरसा साहू सालार गाजी अमरोला में कुरान खानी दुआ खानी का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया गया जिसमें बड़ी संख्या में तमाम अध्यापक सहित बच्चों ने मरहूमा खुशबनू निशा की मग फिरत के लिए सुबह से ही कुरान खानी एंव दुआ खानी के दौर में शिरकत किया इस मौके तैयब हाशमी तालिब हाशमी हाजी ए जेड हाशमी सैफ हाशमी मोहम्मद ताहिर हाशमी अहमद हसन हाशमी मोहम्मद अहमद हाशमी मौलाना जाहिद हाशमी मौलाना इमरान कादरी मिस्बाही मौलाना व कारी जमाल अहमद मोहम्मद शाहिद हाशमी अहमद हसन हाशमी के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे!
अंबेडकरनगर मदरसा साहू सालार गाजी अमरौला की प्रधानाचार्य मरहूमा खुशबूननिशा का इंतकाल दिन बुधवार को सुबह 10:00 बजे हो गया था प्रधानाचार्य मरहूमा खुशबून निशा के इंतकाल की खबर सुनते ही उनके पैतृक गांव मछली गांव में कोहराम बरपा हो गया वही मरहूमा का ज़नाजा दिन बुधवार को बड़े ही अदब और एहतेराम के साथ उनके घर से निकलकर कब्रिस्तान मछली गांव पहुचॉ वही नमाजे ज़नाजा होने के बाद बड़ी संख्या में मरहूमा को नम आखो से सुपुर्द-ए-खाक किया गया मरहूमॉ बहुत नेक और अल्लाह वाली थी मरहूमा इस जगह और इस कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता वही दिन गुरुवार को दारुल उलूम मदरसा फैजाने हाशमी में कुरान खानी दुअा खानी का आयोजन सुबह 10:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक किया गया वहीं दूसरी तरफ मदरसा साहू सालार गाजी अमरोला में कुरान खानी दुआ खानी का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया गया जिसमें बड़ी संख्या में तमाम अध्यापक सहित बच्चों ने मरहूमा खुशबनू निशा की मग फिरत के लिए सुबह से ही कुरान खानी एंव दुआ खानी के दौर में शिरकत किया इस मौके तैयब हाशमी तालिब हाशमी हाजी ए जेड हाशमी सैफ हाशमी मोहम्मद ताहिर हाशमी अहमद हसन हाशमी मोहम्मद अहमद हाशमी मौलाना जाहिद हाशमी मौलाना इमरान कादरी मिस्बाही मौलाना व कारी जमाल अहमद मोहम्मद शाहिद हाशमी अहमद हसन हाशमी के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे!
Post A Comment:
0 comments so far,add yours