✍रिपोर्टर- ओमकार पाण्डेय आलापुर, अम्बेडकर नगर :
         ये तस्वीर किसी तालाब की नहीं जनाब आलापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत माडरमऊ के करौली पुरवा की है। जहाँ एक तरफ सरकार द्वारा गाँव-गाँव में स्वच्छ सर्वेक्षण व स्वछता पखवाड़े के माध्यम से गाँवों को साफ़ सुथरा करने की मुहीम चलाई जा रही है, वहीं जरा एक नजर इधर भी डालिए जनाब, ये गाँव का वो रास्ता है जिस पर दिन - रात अंधेरे उजाले में पुरे गाँव के लोग प्रतिदिन आते जाते हैं। जरा सोचिये इस तालाब से भरे रास्तों से रोज गुजरने वालों पर क्या बीतती होगी। परन्तु, इसे दुर्भाग्य ही कह लीजिए की इस तरफ न तो प्रशासन के आला अधिकारीयों की नजर जाती है न ही नेताओं की। इतना ही नहीं, एक तो जलभराव की समस्या से परेशान हैं ही ग्रामवासी, दूसरी तरफ जबरदस्ती रास्ते पर ही खूंटा गाड़कर बांधी जा रही भैंस। खबर पर खबर छपी, न जाने कितनी अर्जियां दी गईं किंतु किसी का भी ध्यान इस तरफ नहीं जाता। मजबूरी के मंजर में जीने को बेबस ग्रामवासी। स्वच्छता के पैमाने पर देखने योग्य है यह मंजर।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours