अम्बेडकर नगर जिले में आज 19 नवंबर विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर प्लान इंडिया यूनिसेफ के क्लस्टर वॉश कंसल्टेंट ओमकार पांडेय के निर्देशन से रामनगर, जहांगीरगंज व टांडा ब्लॉक के ग्राम पंचायतों व प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छता रैली निकालकर व गाँव गाँव में बैठक कर जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को शौचालय का उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया। जाहिर है कि सरकारी की स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत अब तक जनपद के हजारों परिवार को मुफ्त शौचालय बनवाने हेतु 12 हजार रुपए की धनराशि प्राप्त हुई। शाशन की मंशा है कि जल्द से जल्द शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूर्ण कर लोगों में शौचालय की आदत बनाकर अपने जिले को खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया जाए, इसके लिए आवश्यक है कि लोगों में शौचालय प्रयोग की जागरूकता बढ़े।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours