रिपोर्टर मोकिम खान
अम्बेडकरनगर किछौछा :  अशरफपुर किछौछा के वार्ड संख्या 11 निजमुद्दीन नगर में बिजली का तार रोड से केवल 15 फिट के ऊपर लटक रहा है जो किसी भी समय खतरा बन सकता है वही रोड के किनारे लगे ट्रांसफार्मर जो रोड से 4 फिट की ऊँचाई पे है और रोड के बिल्कुल बग़ल में है  जो दरगाह हजरत सय्यद मखदुम अशरफ के दरगाह से होते हुए सय्यद आमिरे मिल्लत की दरगाह में आए जायरीन और राहगीरों का हर वक़्त हाजारों की शंख्या में आना जाना है वही ट्रांसफार्मर के बगल में तालाब है जहाँ अगल बग़ल के गॉव के लोग गय भैंस को चरहा खिलाने के लिए काफ़ी शंख्या में जानवर चरहा चरते रहते है बीते कई वर्ष पहले बगल के ट्रांसफार्मर में एक दलित समाज की भैंस चरहा चरते चरते ट्रांसफार्मर के पास पहुँची तुरंत बिजली के चपेट में आने से भैंस की मौत हो गई थी आप को बताते चले  वार्ड शंख्या 11 के पूराबजगोती में 5 वर्ष पूर्व  लगा ट्रांसफार्मर अभी तक न उसकी घेरा बंदी हु न उसको और ऊँचा किया गया बिजली विभाग के सभी कर्मचारियो का उसी रोड से  बराबर का आना जाना है मग़र उनको रोड के किनारे लगे ट्रांसफार्मर कितना ऊँचा है उसकी घेरा बंदी हुई कि नही गांव में लगे तार खम्बे में टाइट है कि नही उन्हें या उनके विभाग को इस बात से कोई फ़र्क नही पड़ता नगरवासियो का कहना है
उसी रोड से आते जाते जायरीन जिनकी दिमाग़ी हालत ठीक नही रहती ओ ट्रांसफार्मर को छूने की कोशिश करते है और जिस में ट्रांसफार्मर बाधा गया है उसी खंम्बे में जानवर अपनी शरीर को रगड़ने लगते है जो कभी भी एक बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है आज नगर पंचायत कार्यालय के बगल में बिजली से एक 15 वर्सिये बच्ची की दर्दनाक मौत से लोगों में डर का माहौल बना है
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours