ब्यूरो चीफ फैमी अब्बास
अंबेडकरनगर। थाना इब्राहिमपुर अंतर्गत जियापुर क्षेत्र के निवासी सैयद ज़ाफ़र एक होनहार छात्र ने पहले ही प्रयास में इंजीनियरिंग सर्विसेज़ (IES) परीक्षा में 80वीं रैंक हासिल कर जिले और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
मेधावी छात्र ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा 10वीं आर.ए.वी. पब्लिक स्कूल से प्राप्त की, जबकि 12वीं डी.ए.वी. एकेडमी से उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होंने कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान, सुल्तानपुर से बी.टेक की पढ़ाई पूरी की। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर कदम बढ़ाते हुए उन्होंने आईआईटी (आईएसएम) धनबाद, झारखंड से एम.टेक किया।
कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अध्ययन के बल पर उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में IES परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित की। उनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है।
स्थानीय लोगों, शिक्षकों और शुभचिंतकों ने उनकी सफलता पर बधाई देते हुए इसे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया है।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours