बसखारी (अंबेडकरनगर)।

मकोइया बिजली घर के नसीरपुर फीडर पर कार्यरत मीटर रीडर आकाश राव की सड़क दुर्घटना में हुई असामयिक मृत्यु के बाद इंवेटिव सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा उनके परिजनों को 7 लाख रुपये की दुर्घटना बीमा राशि प्रदान की गई।

बताया गया कि मीटर रीडर आकाश राव ड्यूटी समाप्त कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बसखारी–आजमगढ़ हाइवे पर डोडो के निकट एक सड़क दुर्घटना में उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी।

कंपनी की ओर से संवेदनशीलता दिखाते हुए आज बीमा क्लेम की पूरी राशि 7 लाख रुपये मृतक के परिजनों को सौंपी गई। यह राशि क्लस्टर हेड, सर्किल इंचार्ज एवं सुपरवाइजर के माध्यम से प्रदान की गई।

इस अवसर पर आलापुर उपखंड अधिकारी एन. पी. सिंह, क्लस्टर हेड भारत भूषण यादव, सर्किल इंचार्ज हेमंत कुमार एवं डिवीजन इंचार्ज अंकित सिंह उपस्थित रहे। अधिकारियों ने दिवंगत कर्मचारी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

स्थानीय लोगों एवं विभागीय कर्मचारियों ने कंपनी द्वारा समय पर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने की सराहना की और इसे कर्मचारी हित में एक सराहनीय कदम बताया।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment:

0 comments so far,add yours