अम्बेडकरनगर। महिला जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं के आत्मरक्षा एवं सुरक्षा के लिए थाना बसखारी द्वारा नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्थित श्री राम बालिका इंटर कॉलेज बसखारी में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कालेज प्रधानाचार्य श्रद्धा यादव ने किया सुरक्षा गोष्ठी में स्कूली छात्राओं को डायल हंड्रेड तथा वुमन पावर 1090 की तकनीकी जानकारी यस आई बसखारी रवि शंकर मिश्र ने देते हुए कहा कि यदि किसी अराजक तत्वों द्वारा टीका टिप्पणी, अश्लील हरकत की जाती है तो इसकी सूचना तुरंत डायल हंड्रेड पर फोन करें पुलिस महज 12 मिनट में पहुंच कर ठोस कार्रवाई करेगी। यदि कोई अपरिचित या किसी अन्य द्वारा गोपनीय सूचना मांगा जाता है तो उसे न दें तथा इसकी सूचना अपने अभिभावक को बिना हिचक के अपने साथ हुई घटना को अभिभावक से शेयर करें। जिससे कोई अनहोनी को होने से रोका जा सके। महिला सुरक्षा गोष्ठी में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य श्रद्धा यादव ने कहा कि यदि स्कूल आते-जाते किसी मनचले द्वारा टीका टिप्पणी या छेड़छाड़ किया जाता है तो इसकी सूचना स्कूल में आकर दें अथवा घर पर जाकर अभिभावक को बताये यदि छेड़छाड़ के अलावा और कोई घटना का अंदेशा हो तो शोर मचाए जिससे मौके पर तुरंत हेल्प मिल सके। इस दौरान कांस्टेबल प्रत्यूष सिंह,अभिषेक यादव,महिला कांस्टेबल माया यादव,सुमन यादव के साथ श्री राम बालिका इंटर कॉलेज के अध्यापक अरविंद यादव, राजेश कुमार,निधि पटेल,विनय कुमार,कामता प्रसाद,शशि लता, एहसान,अजीत यादव मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours