बसखारी अंबेडकरनगर। एक तरफ देश कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुई वैश्विक महामारी से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में ईद पर्व की पूर्व संध्या पर गरीब रोजेदारों के परिवारों के चेहरों पर मुस्कान लाने व ईद के पर्व को परिवार के साथ उल्लास पूर्वक मनाने व पर्यावरण संरक्षण के लिए वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव एवं मोहम्मद जावेद राईन के द्वारा विशेष राशन किट के साथ एक पौधा उपलब्ध कराने का सिलसिला नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के बसखारी ,दरगाह व किछैछा में रविवार को भी जारी रहा।विशेष राशन किट में अरहर दाल,चना,बेसन,सूजी,सरसों तेल,चावल,आटा,आलू,प्याज, नमक,चिप्स, रिन साबुन, वाशिंग पाउडर,डिटाल साबुन,चाय पत्ती, सेवई, दूध,ब्रश,मंजन,तरबूज,मेवा मिश्री के साथ एक जोड़ी लेडीज वस्त्र,एक जोड़ी जेंट्स वस्त्र,टोपी,चप्पल के साथ अन्य जरूरी कुछ वस्तुओं को वितरित करते हुए शरद यादव ने लोगों से इस ईद के पर्व को लाक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर के अंदर ही मनाने की बात कही।इस दौरान सहयोगी टीम के सदस्य मोहम्मद इरफान,अहमद अंसारी,मुन्ने खान,मोहम्मद कलाम शाह, मोहम्मद नदीम,राजा बाबू,अभिषेक यादव बड़े बाबू,मोहम्मद दानिश,सलिल यादव,भोला राय आदि मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours