अंबेडकरनगर। वेस्ट्रिज हिल्टन स्कूल मकोइया का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अध्यक्षता प्रबंधक मोहम्मद बक्शीश खान तथा संचालन अतुल तिवारी ने किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बख्शीश खान ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल रोजगार प्राप्त करना नहीं है, बल्कि मानव का सर्वांगीण विकास करना है।बक्शीश खान ने कहा कि शिक्षा एकमात्र ऐसा धन है जिसे एकबार अर्जित करने पर वह कभी खर्च नहीं होती बल्कि बढ़ती ही रहती है। सितारे उर्दू एवार्ड से सम्मानित मोहम्मद शफी नेशनल इंटर कॉलेज हंसवर के शिक्षक मोहम्मद असलम खान ने कहा कि शिक्षा हमें आदमी से सभ्य मनुष्य बनाती है,यह हमें अन्य जीवों से श्रेष्ठ बनाती है।प्रधानाचार्य मोहसिन खान ने विद्यालय की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालय में 2020 में सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम माध्यम से इंटर की कक्षाओं के संचालन की मान्यता मिल चुकी है। विद्यालय के नर्सरी से लेकर 12 तक छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके दर्शकों का मन मोह लिया।इस अवसर पर साधना सिंह, हलीमा खान,शफीक अंसारी, कलाम, रमन कुमार, शबेनूर व अन्य लोग उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours