अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में इस वक्त चुनाव प्रचार जोर शोर से चल रहा है। सभी पार्टियां अपना दमखम दिखा रही हैं। वोटरों को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं मगर इन्हीं के बीच बहुजन मुक्ति पार्टी की प्रत्याशी प्रियंका गौतम लगातार वोटरों को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए समझाने का सफल प्रयास कर रही हैं । इनको जातीय समीकरण का फायदा मिल रहा है और साथ ही साथ सभी वर्ग के वोटरों को समझाने में कामयाब भी दिख रही हैं, माइनॉरिटी वोटरों का एक बड़ा तबका प्रियंका गौतम के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है जिससे सभी बड़ी पार्टियों के माथे पर शिकन देखी जा सकती है। प्रियंका गौतम जो कि बहुजन मुक्ति पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रही हैं जिन का चुनाव निशान चारपाई है। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के सभी क्षेत्रों में जाकर अपनी नीतियों को और चुनावी वादों को जनता के बीच में ले जाकर उनको बखूबी समझा रही हैं और बता रही हैं कि वह जीतने के बाद किस तरीके से नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा का पूर्ण विकास करेंगी खासतौर से नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की मुख्य समस्या है जल निकासी की ।सर्वप्रथम जल निकासी की समस्या को पूरे नगर पंचायत से खत्म करने का कठोर प्रयास करेंगी बिजली सड़क के साथ-साथ नगर पंचायत कार्यालय में बनने वाले सभी कागज जल्द से जल्द बनवाने का भी वादा कर रही है ताकि जनता को बार-बार कागज बनवाने में नगर पंचायत का चक्कर न लगाना पड़े। प्रियंका गौतम ने बताया कि गृह कर में विशेष राहत दिलाई जाएगी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours