अम्बेडकरनगर संवाद। वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोइया में रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता कराई गई जिसमें स्कूल के छात्राओं ने भाग लिया यह मैराथन दौड़ प्रतियोगिता मकोइया स्कूल से संदहा मजगवा तक कराई गई जिसमें लगभग छात्रों ने पाँच किलोमीटर की दौड़ लगाई छात्रों में प्रथम स्थान पर कक्षा दस  के सृजन सिंह द्वितीय स्थान पर आयुष यादव तृतीय स्थान पर उमर सिद्दीकी रहे बालिकाओ में अश्वनी चौहान सानिया पटेल अपूर्वा पटेल प्रथम द्वितीय  स्थान पर रही दौड़ प्रतियोगिता में काफी छात्राओं ने भाग लिया जिसे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को संदहा मझगवां  के प्रधान अब्दुल कलाम व प्रधानाचार्य मोहसिन खान ने मेडल व शील्ड देकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया प्रधानाचार्य मोहसिन खान ने बताया कि मैराथन दौड़ प्रतियोगिता से छात्राओं का शारीरिक मानसिक विकास होता है पढ़ाई के साथ छात्रों को स्वस्थ रहने के लिए दौड़ प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए प्रधान अब्दुल कलाम ने बताया कि छात्राओं को मैराथन दौड़ प्रतियोगिता से काफी शारीरिक विकास होता है छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी प्रतिभाग करना चाहिए इस मौके पर अतुल तिबारी काजी अबुजर अरमान वारसी मो अशरफ सहजाद समेत शिक्षक गण मौजूद है

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours