ब्यूरो रिपोर्ट- फैमी अब्बास 


अंबेडकरनगर बसखारी। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए बसखारी थाना प्रभारी सुनील कुमार पांडे लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रहे हैं। उनकी अगुवाई में पुलिस टीम ने हाल के दिनों में कई अपराधियों को पकड़कर जेल भेजा है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल और अधिक सुदृढ़ हुआ है।

थाना प्रभारी पांडे के नेतृत्व में पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है, चौराहों पर निगरानी सख्त की गई है और शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुनील कुमार पांडे के आने के बाद क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में noticeable कमी आई है। अपराधियों में पुलिस की सख्त कार्रवाई को लेकर खौफ़ साफ दिखाई देता है, वहीं आम जनता पुलिस की सक्रियता से खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

बसखारी पुलिस की यह मुहिम क्षेत्र में शांति और अमन कायम रखने की दिशा में बड़ी पहल साबित हो रही है।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment:

0 comments so far,add yours