ब्यूरो रिपोर्ट- फैमी अब्बास



अंबेडकरनगर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में बेहतरीन कार्य करते हुए बीएलओ श्रीमती आशा देवी ने जिले में मिसाल पेश की है। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

अधिकारियों ने कहा कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण में आशा देवी ने पूरी निष्ठा, सावधानी और समयबद्धता के साथ जिम्मेदारियों को निभाया, जो अन्य कर्मियों के लिए प्रेरणादायक है। सम्मान प्राप्त होने पर उन्होंने कहा कि आगे भी वे ईमानदारी और तत्परता के साथ निर्वाचन कार्यों में योगदान देती रहेंगी। टाण्डा विधानसभा के बूथ सांख्य 244 पर शत प्रतिशत 735 मतदाताओं का एस आई आर फार्म भर के डिजिटाइज किया। 

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours