.





ब्यूरो रिपोर्ट- फैमी अब्बास



अम्बेडकरनगर। जनपद अम्बेडकरनगर के थाना बसखारी पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 1150 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना बसखारी पुलिस टीम ने 16 दिसंबर 2025 को जलालपुर किशीठा मोड़ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 1150 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी की पहचान जलील अहमद शाह पुत्र स्व. अब्दुल जब्बार शाह निवासी ग्राम दरगाह रसूलपुर, थाना बसखारी के रूप में हुई।

पुलिस के अनुसार आरोपी गांजा रखने से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद उसे तत्काल हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध मु.अ.सं. 348/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बरामद गांजा को विधिक प्रक्रिया के तहत सील कर दिया गया है।

इस कार्रवाई में थाना बसखारी पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। थाना अध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment:

0 comments so far,add yours