ब्यूरो रिपोर्ट – फैमी अब्बास


अम्बेडकरनगर। मसड़ा मोहनपुर के पूर्व प्रधान अताउल्लाह प्रधान का निधन हो गया।। शुक्रवार को उनका जनाज़ा गांव की मस्जिद के निकट स्थित बाजार वाली कब्रिस्तान में अदा किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने पहुँचकर उन्हें अंतिम विदाई दी।

अताउल्लाह प्रधान के निधन से गांव सहित पूरे क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि वह मिलनसार, सरल-स्वभाव और समाजहित में सदैव अग्रणी रहने वाले व्यक्ति थे। लोगों ने उनके निधन को क्षेत्र की अपूरणीय क्षति बताया।

अंतिम संस्कार के दौरान पूर्व विधायक के पुत्र मुसाब अज़ीम ,पूर्व मंत्री टांडा विधायक राम मूर्ति वर्मा ,फैजान अहमद ,मेराज अहमद मौलाना कासिम , पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा ,फैजान अहमद एडवोकेट सहित जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और दूर-दराज़ से आए लोग मौजूद रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की मग़फ़िरत और शोक संतप्त परिवार को सब्र-ए-जमील की दुआ की।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours