ब्यूरो रिपोर्ट- फैमी अब्बास
अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के IGRS पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में अंबेडकरनगर जनपद ने लगातार तीसरे माह प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर अभिजित आर. शंकर ने IGRS टीम व जनपद भर के सम्बंधित पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
IGRS निस्तारण की नियमित समीक्षा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जाती रही, जिसके परिणामस्वरूप लंबित मामलों को प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से निष्पादित किया गया। प्रभारी IGRS म०उ०नि० शिवांगी त्रिपाठी के नेतृत्व में शिकायतों के निस्तारण में आ रही कमियों को दूर किया गया तथा सेल में कार्यरत टीम और सर्किल/थानों के कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए लगातार प्रोत्साहित किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप शिकायतों के निस्तारण में अंबेडकरनगर पुलिस ने परिश्रम, लगन और पारदर्शिता का उदाहरण प्रस्तुत किया है।अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी एवं IGRS नोडल अधिकारी हरेन्द्र कुमार ने भी टीम की सराहना करते हुए कहा कि इसी उत्साह के साथ जनपद आगे भी प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेगा।सम्मानित टीम महिला कांस्टेबल पूजा सिंह,महिला कांस्टेबल मंजू पटेल, ललित मोहन यादव,प्रदीप कुमार, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे



Post A Comment:
0 comments so far,add yours