ब्यूरो रिपोर्ट- फैमी अब्बास 


अम्बेडकरनगर (बसखारी)।

नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को लेकर संचालित मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बसखारी पुलिस द्वारा क्षेत्र स्थित लायंस आर.के. पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उप निरीक्षक प्रेम बहादुर यादव व महिला उप निरीक्षक विमलेश राज,महिला कांस्टेबल अर्चना सिंह,सौरभ यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें छात्राओं को उनके मौलिक अधिकारों, सुरक्षा उपायों तथा विषम परिस्थितियों में स्वयं की रक्षा के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप निरीक्षक प्रेम बहादुर यादव ने छात्राओं को छेड़छाड़, साइबर अपराध, घरेलू हिंसा एवं महिला उत्पीड़न से संबंधित कानूनों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण तभी संभव है, जब महिलाएं व छात्राएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर निडरता से आगे बढ़ें। उन्होंने डायल 112, महिला हेल्पलाइन 1090 एवं 1091 के बारे में बताते हुए किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करने की अपील की।


इस दौरान पुलिस टीम ने छात्राओं को आत्म-सुरक्षा के सरल व प्रभावी उपाय बताए तथा सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाने का संदेश दिया। विद्यालय प्रशासन ने बसखारी पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए इसे छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

कार्यक्रम के समापन पर छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला और उन्होंने मिशन शक्ति अभियान से मिली जानकारियों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राघवेंद्र त्रिपाटी,प्रबंधक नवनीता मिश्रा,शाहनवाज हैदर,सौरभ,श्वेता त्त्रिपाटी ,नुजहत परवीन,अजय यादव,सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, पुलिसकर्मी तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment:

0 comments so far,add yours