ब्यूरो रिपोर्ट- फैमी अब्बास 



अंबेडकरनगर-  जनपद के आलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरफुद्दीनपुर एक 14 वर्षीय युवक हिमांशु विश्वकर्मा उर्फ अमन पुत्र सूर्यभान विश्वकर्मा के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने जिला मुख्यालय पर बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा के नीचे क्रमिक धरना पर बैठ कर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदा युवक की बरामदगी और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, आलापुर थाना क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर गांव निवासी 14 वर्षीय युवक 21 नवंबर 2025 की शाम लगभग चार बजे घर से बाजार के लिए  निकला था। बताया गया कि बाजार से सामान लेकर वापस आ रहा था, लेकिन रास्ते में घर पहुंचने के पहले ही वह अचानक लापता हो गया। देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने थाने में सूचना दी, जिस पर 22 नवंबर 2025 को एफआईआर दर्ज की गई। आरोप है कि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है।परिजनों का यह भी आरोप है कि घटना से कुछ दिन पहले लापता युवक को गांव के ही कुछ युवकों द्वारा धमकी दी गई थी और मारपीट भी की गई थी। पीड़ित परिवार को आशंका है कि इसी विवाद के चलते युवक के साथ कोई अनहोनी न हो गई है। बावजूद इसके पुलिस अब तक किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है।

परिजनों ने क्रमिक धरना पर बैठ कर जिलाधिकारी से मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और गुमशुदा युवक को जल्द से जल्द बरामद किया जाए, जब तक हिमांशु उर्फ अमन विश्वकर्मा नही मिलता तब तक क्रमिक धरना चलता रहेगा। युवक के लापता होने से परिवार वालो का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में भी अफवाहों का माहौल व्याप्त है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours