ब्यूरो रिपोर्ट – फैमी अब्बास
अम्बेडकरनगर। थाना बसखारी पुलिस ने सतर्कता, सक्रियता और पेशेवर कार्यशैली का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए इंवर्टर-बैटरी चोरी करने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस सराहनीय कार्रवाई से क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगा है और आमजन ने राहत की सांस ली है।
पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं उच्चाधिकारियों के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 30 जनवरी 2026 को बसखारी पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 07 अदद बैटरियां एवं 03 अदद इंवर्टर बरामद किए गए, जो पूर्व में हुई चोरी की विभिन्न घटनाओं से संबंधित बताए जा रहे हैं।
पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया कि गिरफ्तार अभियुक्त आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बसखारी पुलिस की सूझबूझ और मुस्तैदी से न केवल चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ, बल्कि क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में एक मजबूत संदेश भी गया है।
स्थानीय नागरिकों एवं व्यापारियों ने थाना बसखारी पुलिस की इस प्रभावी कार्रवाई की खुले तौर पर प्रशंसा करते हुए इसे कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में सराहनीय कदम बताया है।
थाना प्रभारी का बयान
इस संबंध में थाना प्रभारी बसखारी सुनील कुमार पांडे ने बताया कि
“पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बसखारी पुलिस टीम ने सतर्कता और त्वरित कार्रवाई करते हुए इंवर्टर-बैटरी चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा जा रहा है। क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”



Post A Comment:
0 comments so far,add yours