ब्यूरो रिपोर्ट- फैमी अब्बास



बसखारी (अम्बेडकरनगर)।

बीते रविवार को बसखारी क़स्बे में 20 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। सूचना मिलते ही बसखारी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा और पति समेत चार लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया।

घटना से आक्रोशित मृतका के परिजन एवं ग्रामीणों ने दसरैचा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-233 को जाम कर दिया, जिससे आवागमन बाधित हो गया। मौके पर पहुँचे बसखारी थाना प्रभारी सुनील कुमार पांडेय ने काफ़ी मशक्कत और सूझबूझ का परिचय देते हुए लोगों को शांत कराया। उनके प्रयासों से जाम को सफलतापूर्वक खुलवाया गया और किसी भी अप्रिय घटना को टाल दिया गया।

सोमवार को लगभग 12 बजे जब पोस्टमार्टम के बाद मृतिका का शव घर पहुँचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना प्रभारी सुनील कुमार पांडेय के नेतृत्व में बसखारी व टांडा थानाध्यक्ष सहित पीएसी बल मौके पर तैनात रहा। पुलिस की कड़ी निगरानी और प्रभावी व्यवस्था के बीच युवती का अंतिम संस्कार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया।

पूरे घटनाक्रम में बसखारी पुलिस, विशेषकर थाना प्रभारी सुनील कुमार पांडेय की त्वरित कार्रवाई, मानवीय व्यवहार और प्रशासनिक दक्षता की क्षेत्र में सराहना की जा रही है। उनके नेतृत्व में पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए आमजन में भरोसा कायम रखा।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours