ब्यूरो रिपोर्ट-फैमी अब्बास
अम्बेडकरनगर। अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बसखारी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दहेज हत्या के मामले में लंबे समय से वांछित चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर के निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में की गई।
थाना प्रभारी बसखारी सुनील कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व, सतर्क निगरानी और प्रभावी रणनीति के चलते पुलिस टीम ने दिनांक 27 जनवरी 2026 को समय करीब 09:50 बजे मुजाहिदपुर हाईवे के पास से दहेज हत्या के आरोप में दोनों वांछित अभियुक्तों को दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में चन्द्रिका यादव पुत्र स्व. राजितराम यादव (उम्र लगभग 46 वर्ष)शुभम यादव पुत्र चन्द्रिका यादव (उम्र लगभग 20 वर्ष), निवासी दशरथा, थाना बसखारी, जनपद अम्बेडकरनगर शामिल हैं।उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बसखारी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 21/2026 धारा 85/80(2) बीएनएस एवं 3/4 डीपी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। पुलिस द्वारा अन्य वांछित अभियुक्तों की तलाश जारी है तथा विवेचना प्रचलित है।
थाना प्रभारी सुनील कुमार पाण्डेय की कार्यशैली की क्षेत्र में सराहना हो रही है। उनके नेतृत्व में बसखारी थाना पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है, जिससे अपराधियों में भय और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा मजबूत हुआ है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 प्रेम बहादुर यादव, हे0का0 सुनील मधुकर एवं का0 अवनीश पटेल शामिल रहे।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours