जावेद अहमद सिद्दीकी ।अम्बेडकरनगर। सूफी संत हजरत गदागर शाह बाबा का एक दिवसीय सालाना उर्स आलापुर थाना क्षेत्र के अछती में रविवार को बहुत ही खुशनुमा माहौल में विशेष दुआओ के साथ अछती में
हज़रत गदागर शाह बाबा का एक दिवसीय उर्स सम्पन्न हुआ। वार्षिक उर्स पर सुबह से लेकर देर शाम तक अकीतदमंदों की तरफ से मजार मुबारक पर चादर चढ़ाने और मिन्नतें मांगने का सिलसिला जारी रहा।
रविवार सुबह परंपरानुसार सूफी संत हजरत गदागर शाह बाबा के सालाना उर्स की शुरुआत हुई। सबसे पहले कुरआन खानी का आयोजन हुआ। इसके बाद विशेष फकीरी कव्वाली यानि महफिले समां का आयोजन हुआ। इस मौके पर संदलपोशी, गुलपोशी व रस्मे गागर समेत अन्य विविध कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। वार्षिक उर्स के सभी कार्यक्रम हजरत कयूम शाह की जेरे सरपरस्ती में आयोजित हुए। खास बात यह है कि उर्स में कई राज्यों से आए फोकराओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाए और सूफी संत हजरत गदागर शाह बाबा की शान में बुलंद नारे भी लगाए। उधर, किछौछा दरगाह के मलंग शाह के गद्दीनशीन गनीदार शाह ने भी उर्स के रसूमात में शामिल होकर दोवाएं मांगी।.
हज़रत गदागर शाह बाबा का एक दिवसीय उर्स सम्पन्न हुआ। वार्षिक उर्स पर सुबह से लेकर देर शाम तक अकीतदमंदों की तरफ से मजार मुबारक पर चादर चढ़ाने और मिन्नतें मांगने का सिलसिला जारी रहा।
रविवार सुबह परंपरानुसार सूफी संत हजरत गदागर शाह बाबा के सालाना उर्स की शुरुआत हुई। सबसे पहले कुरआन खानी का आयोजन हुआ। इसके बाद विशेष फकीरी कव्वाली यानि महफिले समां का आयोजन हुआ। इस मौके पर संदलपोशी, गुलपोशी व रस्मे गागर समेत अन्य विविध कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। वार्षिक उर्स के सभी कार्यक्रम हजरत कयूम शाह की जेरे सरपरस्ती में आयोजित हुए। खास बात यह है कि उर्स में कई राज्यों से आए फोकराओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाए और सूफी संत हजरत गदागर शाह बाबा की शान में बुलंद नारे भी लगाए। उधर, किछौछा दरगाह के मलंग शाह के गद्दीनशीन गनीदार शाह ने भी उर्स के रसूमात में शामिल होकर दोवाएं मांगी।.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours