वाराणसी: महागठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव ने टाइम मैगजीन के आगामी संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी को 'इण्डियाज डिवाइडर इन चीफ' बताये जाने इशारों इशारों में जोरदार हमला बोला है। आज दोपहर में थोड़े ही समय में एक के बाद एक तीन ट्वीट कर कहा कि 'विभाजनकारी ताकतों को नकारते हुए समाजवादी विचारधारा चुनें' तथा फोन पर बातचीत में बताया कि नफरत को हराओ मोहब्बत को जिताओ यही मेरा जनता से आव्हान है और कहा कि सरकारें तो आती जाती रहेंगी लेकिन देश में गंगा जमुनी संस्कृति जिन्दा रहनी चाहिए यही कामना है।
वाराणसी: महागठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव ने टाइम मैगजीन के आगामी संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी को 'इण्डियाज डिवाइडर इन चीफ' बताये जाने इशारों इशारों में जोरदार हमला बोला है। आज दोपहर में थोड़े ही समय में एक के बाद एक तीन ट्वीट कर कहा कि 'विभाजनकारी ताकतों को नकारते हुए समाजवादी विचारधारा चुनें' तथा फोन पर बातचीत में बताया कि नफरत को हराओ मोहब्बत को जिताओ यही मेरा जनता से आव्हान है और कहा कि सरकारें तो आती जाती रहेंगी लेकिन देश में गंगा जमुनी संस्कृति जिन्दा रहनी चाहिए यही कामना है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours