दो बदमाशों पर हुई जिला बदर की कारवाई नोटिस चस्पा करते हुए डुगडुगी पिटवाई गई


मोकीम खान

J

किछौछा संवाददाता। उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत अभियुक्त अजमेरी पुत्र कलमतुल्लाह निवासी अशरफपुर किछौछा थाना बसखारी जनपद अंबेडकरनगर की लगभग 15 लाख की संपत्ति को जिलाधिकारी के आ2देश पर तहसीलदार टांडा बंसराज राम की मौजूदगी में कुर्क किया गया। कुर्की की कार्रवाई यह दौरान थानाध्यक्ष बसखारी श्रीनिवास पांडे के साथ उपनिरीक्षक शत्रुघन यादव, अमरनाथ यादव एवं भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही। किछौछा मे स्थित मकान को कुर्क करते हुए उस पर वॉल राइटिंग कराते हुए 15 लाख की संपत्ति को प्रशासन ने अ

पने कब्जे में लेते हुए इसे निरुद्ध किया। वही 


बसखारी थाना क्षेत्र के दो बदमाशों के विरुद्ध जिला अधिकारी के द्वारा गुंडा एक्ट में कार्यवाही करते हुए जिला बदर करने के पश्चात बसखारी पुलिस द्वारा उनके घर पर नोटिस चस्पा करते हुए डुगडुगी पिटवाई गई

बसखारी थाना क्षेत्र के दरगाह रसूलपुर निवासी माजिद पुत्र जक्की तथा नजरू पुत्र तहब्वुर को बसखारी पुलिस की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने 6 माह के  लिए जिला बदर कर दिया है जिसके पश्चात शनिवार को चौकी इंचार्ज की किछौछा अमरनाथ यादव की अगुवाई में हेड कांस्टेबल करुणा शंकर मिश्रा तथा संतोष यादव के साथ दोनों अपराधियों के घरों पर जिला बदर के कार्यवाही की नोटिस चस्पा चंपा करते हुए ऐलान किया गया यह 6 माह तक जिले की सीमा से बाहर ही रहेंगे यदि क्षेत्र में कहीं देखा जाएगा तो फिर पुलिस उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करेगी इस संबंध में थाना अध्यक्ष श्रीनिवास पांडे ने बताया स्थानीय लोगों में दोनों के नाम से आतंक था जिस के संबंध में जिलाधिकारी महोदय को रिपोर्ट प्रेषित की गई थी जिलाधिकारी महोदय के आदेश के श्त

k नोटिस चस्पा क. 

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours