संवाददाता मोकीम खान
किछौछा। खानवादए अशरफिया के बुर्जुग शख्सियत किछौछा दरगाह के सज्जादानशीन व ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष सैय्यद फखरुद्दीन अशरफ सुपुद्र ए खाक 73 वर्ष के सैय्यद फखरुद्दीन अशरफ गुरुवार शाम को लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में इस दुनिया को अलविदा कहा। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रसिद्ध सूफ़ी संत सैय्यद मखदूम अशरफ की दरगाह के सज्जादानशीन व ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष सैय्यद फखरुद्दीन अशरफ को दरगाह आस्ताने के ऊपर
सुपुद्र ए खाक किया गया सज्जादानशीन की जनाजे की नमाज़ उनके बेटे सैयद शारीक अशरफ ने पढ़ाई सैयद मखदूम अशरफ के वार्षिक उर्स के मुख्य दिन 28 मोहर्रम को सैकड़ों साल पुराना मखदूम अशरफ का खिरका-ए-मुबारक पहन कर फखरुद्दीन अशरफ सज्जादानशीन के तौर पर विशेष दुआ करते थे सज्जादानशीन का पूरे भारत में लाखों से अधिक जायरीन भी हैं। शुक्रवार दोपहर 3 बजे बसखारी स्थित आवास से सज्जादानशीन फखरुद्दीन अशरफ का जनाजा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किछौछा दरगाह के लिए रवाना हुआ इस मौके पर पूर्व मंत्री कटेहरी विधायक लालजी वर्मा, विधायक राममूर्ति वर्मा, चंद्रभान यादव, सैय्यद आलेमुस्तफ़ा, मोहम्मद एबाद, सैयद अज़ीज़ अशरफ अध्यक्ष इंतेजामिया कमेटी, सैयद फैज़ान अशरफ, सैयद मेराजुद्दीन, सैयद अनीस अशरफ, ईओ मनोज सिंह, बड़े बाबू नगर पंचायत किछौछा, ओमकार गुप्ता, रईस नेता, मुसाब अज़ीम, फ़िरोज़ सिद्दीकी, अज़ीज़ साह, लल्लू साह, इमरान गाँधी, गुलाम रब्बानी उर्फ गुड्डु कबाड़ी, जलालुद्दीन कादरी उर्फ गुड्डु माली, राजमन भारती, फैज़ान खान सैयद यहिया, राज खान, फरहान खान, ज़हीन अब्बास, दस्तगीर अंसारी, मक्की सुब्हानी, सईद मुजाविर, मौलाना क़ासिम, लल्लू खादिम, मौलाना इरफान, रामसागर यादव, भाजपा नेता मोहम्मद सब्बू, मोहम्मद सब्बीर, सरफ़राज़ खान, फ़ैज़ खान, सैयद नूरानी मियां, सैयद कमाल, सैय्यद खलीक अशरफ, सहित हजारों लोग मौजूद रहे। वही सुरक्षा व्यवस्था में बसखारी थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक दिनेश मिश्रा, उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव, उपनिरीक्षक कलीमुल्लह खान, हेड कांस्टेबल जौहर अली, हेड कांस्टेबल विशाल त्रिपाठी कांस्टेबल श्याम गुप्ता, सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours