- किछौछा की प्रमुख सामाजिक संस्था पैगामे हक वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष दबीर अहमद ने बताया कि पूरे नगर में ठंड से ठिठुरते हुए लोगों को हमारी संस्था निशुल्क कम्बल वितरण करेगी जिन जरूरतमंदों को कंबल की आवश्यकता है ठंड से कहीं कांप रहें तो वह हमारे नंबर 9839391805 पर कॉल कर सकते हैं तथा पुलिस को सूचित कर सकते हैं कि ठंड का प्रकोप जारी है हमारी संस्था जरूरत मंदो उनके स्थान पर कंबल पहुंचाती है संस्था के सदस्य अदीब राणा ने बताया कि यह संस्था नगर के तथा जायरीनों के लिए के लिए कंबल वितरण करती है तथा उनके लिए सहारा बनती है नौशाद खान ने बताया कि पैगाम हक वेलफेयर सोसाइटी किछौछा नगर पंचायत में एक अलग पहचान बना चुकी है गरीबों बेसहारों को ठंड में कंबल वितरण करती है तथा मोहम्मद जावेद ने बताया कि यह संस्था इस साल दो हजार कंबल वितरण करने का लक्ष्य बनाया है
Home
किछौछा अम्बेडकरनगर
पैगामें ए हक वेलफेयर सोसाइटी ने इस साल 2000 कंबल वितरण करने का लक्ष्य बनाया है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours