आजमगढ़
साठीयाव ब्लाक के ग्राम सभा लोहरा में अन्ड्रम किर्किट नाईट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष अब्दुल्लाह शेख रहे ।टूर्नामेंट का श्री शेख ने फीता काट कर उद्घाटन किया और अपने सम्बोधन में कहा की खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है और खेल हमें जीवन की चोनोतियो से संघर्ष करने की सीख देते है । खेल हमें एकता के सूत्र में बांधते हैं उन्होंने आगे कहा की आप सभी खिलाड़ी देश का भविष्य हैं। आप का अनुशासन ,आपका समर्पण और आप की निष्ठा ही देश को सिरमोर बनायेगी।इस अवसर पर मुख्य रूप से अब्दुहक ,इस्माईल फारुकी, हाज़िक,फरहान,कमलेश, प्रवेश, वासिक आदि लोग उपस्थित रहे।
साठीयाव ब्लाक के ग्राम सभा लोहरा में अन्ड्रम किर्किट नाईट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष अब्दुल्लाह शेख रहे ।टूर्नामेंट का श्री शेख ने फीता काट कर उद्घाटन किया और अपने सम्बोधन में कहा की खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है और खेल हमें जीवन की चोनोतियो से संघर्ष करने की सीख देते है । खेल हमें एकता के सूत्र में बांधते हैं उन्होंने आगे कहा की आप सभी खिलाड़ी देश का भविष्य हैं। आप का अनुशासन ,आपका समर्पण और आप की निष्ठा ही देश को सिरमोर बनायेगी।इस अवसर पर मुख्य रूप से अब्दुहक ,इस्माईल फारुकी, हाज़िक,फरहान,कमलेश, प्रवेश, वासिक आदि लोग उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours