संवाद अम्बेडकरनगर।


जलियावाला बाग नरसंहार शताब्दी वर्ष पर फैजाबाद में होने जा रहे 12वें तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल अवाम का सिनेमा कार्यक्रम में जिले के रूद्रपुर भगाही निवासी रियल लाइफ के बजरंगी भाई जान सैयद आबिद हुसैन लोगो को सोशल मीडिया के जरिये जिंदगी की जंग जीतने का गुर सिखाएंगे ।सोशल मीडिया बदलाव का औजार विसय पर मुल्क की नामचीन हस्तियों के बीच आबिद हुसैन  अपने उन अनुभवों को भी साँझा करेंगे जिस के जरिये आज वह अंतररास्ट्रीय स्तर पर समाज सेवा का बीड़ा उठाये अब तक विदेश की जेल से फंसे कई बेगुनाहों को सोशल मीडिया रूपी हथियार से हिंदुस्तान वापस ले चुके हैं ।  सोशल मीडिया के माध्यम से एक दर्जन से अधिक मुहीम चला चुके आबिद को अभी हाल में कामयाबी हासिल हुई जहाँ पांच साल से पाकिस्तान में फंसे बेगुनाह जितेंद्र अर्जुनवार और पवन कुमार अपने वतन वापस आ चुका है जो कुवैत में फसा था। एक साल पहले मध्य प्रदेश के बालाघाट का सुनील उइके भी पाकिस्तान से अपने घर आचुका है इतना ही नही आबिद हुसैन सोशल मीडिया के ही जरिये भोपाल ब्लड डोनेशन ग्रुप भी चलाते हैं जहाँ रोज दो से तीन जरूरत मंदो तक ब्लड पहुंचाते है ।ऐसे ही तमाम कारनामो को अंजाम देने वाले आबिद हुसैन को अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में में खास तौर से इसी लिए आमंत्रित किया गया है ताकि सोशल मीडिया की ताकत को लोग समझे और आबिद हुसैन जैसी मुहीम छेड़ कर देश और इस के नागरिकों की  विश्व स्तर पर सेवा करें इस अवसर पर सैयद आबिद हुसैन को सम्मानित भी किया जाये गा। उक्त कार्यक्रम आगामी 9 अगस्त से शुरू हो कर 11 अगस्त तक चलेगा जिस में राष्ट्रीय और अंतररास्ट्रीय स्तर पर प्रशिद्ध फिल्म जगत, साहित्य ,समाजसेवा, पत्रकारिता समेत अन्य क्षेत्रों की चर्चित हस्तियां मौजूद रहेंगी जिन में ज आबिद हुसैन की मौजूदगी जिले के लिए फख्र की बात है ।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours