अम्बेडकरनगर।   विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैय्यद मखदूम अशरफ की दरगाह पर आए जायरीनो की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मेले में नि:शुल्क स्वास्थ्य कैम्प एव लंगर का उद्घाटन सपा जिलाध्यक्ष हीरालाल यादव ने किया।जिसमे विशिष्ट अतिथि के रूप मे नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा अध्यक्ष प्रतिनिध गौश अशरफ मौजूद रहे।मुख्य अतिथि हीरालाल यादव ने इस दौरान कहा कि गरीब निहसहाय की सेवा करना सबसे पुनीत कार्य है समाज के सभ्रान्त लोगों को आगे बढ़कर समाज सेवा मे हाथ बटाना चाहिए।बताते चले कि गरीबी असहाय जायरीनो के लिए 17 वर्षों से लगातार लंगर एवं निशुल्क स्वास्थ्य कैंप मौलाना सैय्यद अनीस अशरफ द्वारा लगाया जा रहा है। समाज सेवा से ओतप्रोत मौलाना अनीस अशरफ जयरीनो के लिए अपनी दिल खोलकर स्वतंत्र रूप से दान करने में अपने आप को संतोष व्यक्त कर रहे हैं। जामिया बीबी सुलता ख़ातून लील बनात के प्रबंधक मौलाना अनीस ने बताया कि मेडिकल कैंप एवं भंडारे में प्रतिदिन 5000 लोगों को लंगर खिलाने का प्रबंध किया गया है एवं स्वास्थ्य चेकअप के लिए मुंबई की डॉक्टरों की टीमों को बुलाया गया है।जायरीनो को दवा वितरण निशुल्क करने का प्रबंध जायरीनों के लिये किया गया है
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours