संवाददाता किछौछा जावेद सिद्दीकी
भारतीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के सरकारी खाद्यान्न दुकान बसखारी में पंजीकृत लाभार्थियों को राशन कार्ड का वितरण क्षेत्र के समाजसेवी एवं युवा बसपा नेता शरद यादव ने किया।इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद युवा बसपा नेता शरद यादव ने कहा कि लोगों को खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन समय से सुनिश्चित हो यह सरकार का परम कर्तव्य है तथा भारत का यह सबसे लोकप्रिय योजना है जिसके तहत गरीब परिवारों को भोजन उपलब्ध हो रहा है। इस दौरान पंजीकृत लगभग ढाई सौ लाभार्थियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया। वितरण के दौरान नितिन वर्मा, लक्ष्मण यादव, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद अफताब के साथ सरकारी राशन दुकान के अनुज्ञप्ति मोहम्मद जावेद मौजूद रहे। राशन कार्ड कमरुल निशा, जब्बार, नसरुद्दीन, मनोज यादव, रामजीत, हनुमान, राम कुमार, हरिप्रसाद, सुभाष सोनी सहित अन्य लाभार्थी को राशन कार्ड वितरित किया गया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours