न्यूज़ रिपोर्टर जावेद सिद्दीकी
अम्बेडकरनगर।

ब्लॉक बसखारी के ग्राम पंचायत डोंडो एदिलपुर में पोलिंग बूथ आबादी से लगभग साढ़े तीन किलोमीटर दूर बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों में व्याप्त रोष को देखते हुए एसडीएम टांडा ने मौके पर पहुंचकर डोंडो एदिलपुर ग्राम पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय एदिल पुर में बने पोलिंग बूथ का भौतिक निरीक्षण किया तथा नागरिकों के समस्याओं से रूबरू होते हुए उन्होंने पोलिंग बूथ निर्धारण में हुए टेक्निकल समस्याओं को लेकर संबंधित बीएलओ तथा क्षेत्रीय लेखपाल अभिषेक वर्मा से पूछताछ भी की तथा बूथ निर्धारण में हुई खामियों को बारीकी से निरीक्षण करते हुए नागरिकों से शत प्रतिशत वोटिंग करने की अपील करते हुए आश्वासन दिया कि बूथ निर्धारण की प्रक्रिया चुनाव आयोग द्वारा पूरी करा ली गई हैं फिर भी समस्याओं को ख्याल करते हुए एक रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया जाएगा यदि चुनाव आयोग द्वारा इस पर कोई विशेष निर्णय आता है तो बूथ के स्थान में परिवर्तन संभव है अन्यथा की स्थिति में हमारा सभी लोगों से अपील है कि वे निर्धारित बूथ पर पहुंचकर शत प्रतिशत मतदान करें। वहीं ग्रामवासी कुमेल सिद्दीकी, अली हुसैन, डॉक्टर लाल जी, अब्दुल वदूद खान,सगीर अहमद, रेहान रजा सिद्दीकी, पुरन, मोहम्मद आसिफ आदि लोगों ने बताया कि यदि बूथ की समीक्षा कर पुनः निर्धारण की प्रक्रिया प्रशासनिक स्तर पर नहीं की जाती है तो हम लोगों का विरोध जारी रहेगा। लोक सभा चुनाव में सामूहिक रूप से मतदान ना करके विरोध करेंगे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours