वृद्ध रामकरन यादव की पैतृक जमीन में लेखपाल जबरन नवीन परती निकाल रहे है
रिपोर्टर मायाराम यादव।
अम्बेडकरनगर। हँसवर थाना क्षेत्र के शंकरपुर बिशुनपुर में वृद्ध रामकरन यादव की पैतृक जमीन में लेखपाल विपक्षीयो से पैसा लेकर बंजर निकाल रहे है। जब कि नवीन परती आबादी में है जिसका गाटा संख्या 10 है और पैतृक जमीन का गाटा सांख्य 9 है पैतृक जमीन में ही नवीन परती निकाल रहे है लेखपाल मंहगू राम और गांव के ही अजय यादव जबरन वृद्ध रामकरन को परेशान कर रहे है छान छप्पर उबली कंडी कोल्हू आदि लेखपाल ने फेंकवा दिया था। लेखपाल बार बार पैसे की माग करते है गरीब रामकरन जिसके कोई पुत्र नही वो अपनी पुत्रियो के साथ रहते है गरीबी ओर बे बसी का फायदा उठा कर विपक्षी गण से मिलकर लेखपाल पैतृक जमीन में नवीन परती निकाल रहे है। जिसकी शिकायत रामकरन ने एसडीएम टाण्डा से किया था जांच लेखपाल महगुराम को मिलती लेखपाल पैसा लेकर एक पक्षीय करवाई करने लगते है व सहमा रामकरन फरियाद करे तो किससे करे कोई सुनने वला ही नही है कई बार उच्च अधिकारियों को प्राथना पत्र देकर करवाई ही माग कर चके है मगर कोई सुनने वाला नही है। गरीब व्यक्ति को इंसाफ नही मिल रहा है ग्राम प्रधान संतलाल ने बताया कि लेखपाल विपक्षी से पैसा लेकर सही फैसला नही कर रहे एक पक्षीय करवाई करते है लेखपाल से कहा नवीन परती जहा है वहाँ पर निकालो किसी के पैतृक जमीन में न निकालो लेखपाल कोई बात सुनने को तैयार ही नही होते।
रिपोर्टर मायाराम यादव।
अम्बेडकरनगर। हँसवर थाना क्षेत्र के शंकरपुर बिशुनपुर में वृद्ध रामकरन यादव की पैतृक जमीन में लेखपाल विपक्षीयो से पैसा लेकर बंजर निकाल रहे है। जब कि नवीन परती आबादी में है जिसका गाटा संख्या 10 है और पैतृक जमीन का गाटा सांख्य 9 है पैतृक जमीन में ही नवीन परती निकाल रहे है लेखपाल मंहगू राम और गांव के ही अजय यादव जबरन वृद्ध रामकरन को परेशान कर रहे है छान छप्पर उबली कंडी कोल्हू आदि लेखपाल ने फेंकवा दिया था। लेखपाल बार बार पैसे की माग करते है गरीब रामकरन जिसके कोई पुत्र नही वो अपनी पुत्रियो के साथ रहते है गरीबी ओर बे बसी का फायदा उठा कर विपक्षी गण से मिलकर लेखपाल पैतृक जमीन में नवीन परती निकाल रहे है। जिसकी शिकायत रामकरन ने एसडीएम टाण्डा से किया था जांच लेखपाल महगुराम को मिलती लेखपाल पैसा लेकर एक पक्षीय करवाई करने लगते है व सहमा रामकरन फरियाद करे तो किससे करे कोई सुनने वला ही नही है कई बार उच्च अधिकारियों को प्राथना पत्र देकर करवाई ही माग कर चके है मगर कोई सुनने वाला नही है। गरीब व्यक्ति को इंसाफ नही मिल रहा है ग्राम प्रधान संतलाल ने बताया कि लेखपाल विपक्षी से पैसा लेकर सही फैसला नही कर रहे एक पक्षीय करवाई करते है लेखपाल से कहा नवीन परती जहा है वहाँ पर निकालो किसी के पैतृक जमीन में न निकालो लेखपाल कोई बात सुनने को तैयार ही नही होते।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours