रिपोर्ट मोकीम खान


अम्बेडकरनगर किछौछा। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लेमीन के जिला उपाध्यक्ष सरफ़राज़ खान के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया ये सदस्यता अभियान किछौछा और बसखारी से सटे ग्राम सभा डोंडों में चलाया गया किछौछा और डोंडों के घर घर जा कर मजलिस की सारी खूबियां बताई गई जिससे सैकड़ों लोगों ने मजलिस की सदस्यता ली सदस्यता अभियान के दौरान मजलिस के यूथ जिला जिलाध्यक्ष सैफ खान ने लोगो को बताया ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लेमीन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी दलित मुस्लिमों गरीब मजलूमों की आवाज है। हमे उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना चाहिए। ग्राम डोंडों में
सदस्यता अभियान के दौरान अरशद खान ने लोगों से कहा हम सभी को अपनी कीमती वोटो अपने जिले से लोकसभा में बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी जैसा सांसद भेजना है। जिला उपाध्यक्ष सरफ़राज़ खान ने बताया हमारी पार्टी में अब तक काफ़ी लोग समाजवादी पार्टी को छोड़ कर मजलिस की सदस्यता ले चुके है। उन्होंने ये भी बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए हमारी पार्टी के सभी कार्यकर्ता पुर जोर मेहनत कर रहे है। इस पूरे सदस्यता अभियान में कार्यकर्ता व नगरवासी जिसमे आस्ताना सय्यद मख्दूम अशरफ के सज्जादा नशीन सय्यद हसीन अशरफ़ जबीउल्लाह सिद्दीकी अरशद खान क़ामिल सिद्दीकी मेराज खान मोहम्मद गुफरान इक़रामुद्दीन फुरकान मोहम्मद आज़म गुलाम हाशमी मोहम्मद सहबान रहमतुल्लाह सोनु आदि लोग मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours