अम्बेडकरनगर। स्प्रिचुअल फाउडेशन दरगाह किछौछा के अध्यक्ष सैयद जिलानी अशरफ की सरपरस्ती में  ईद उल अजहा पर्व को देखते हुये दरगाह जामिया सूफिया परिसर में गरीब परिवारों को राशन वितरण समारोह में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष बसखारी पीएन तिवारी ने राशन किट वितरित किया।इस दौरान पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए राशन किट के साथ वृक्षरोपण के लिए पौधे का वितरण भी किया गया। वृक्षारोपण के दौरान थानाध्यक्ष बसखारी पीएन तिवारी ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए वृक्षारोपण करना हर नागरिक का कर्तव्य हैं।वृक्षारोपण  एक ऐसा विकल्प है जिससे बीमारियों को दूर किया जा सकता है।इस दौरान स्प्रिचुअल फाउंडेशन दरगाह किछौछा के नदीम खान, बसखारी की वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव,मो जावेद राईन,मोनू राईन,सोनू राईन, मोहम्मद इरफान,मिस्टर खान,रेहान खान, जुहेब खान,तौफीक अहमद,समीम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours