बसखारी अंबेडकर नगर।गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों के चेहरों पर उस समय एक बार फिर खुशी देखने को मिली जब अभिनंदन मैरिज हॉल में गोल्डन एरा वेलफेयर सोसाइटी बसखारी के तत्वाधान में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश यादव के द्वारा कंबल के साथ-साथ लंच पैकेट भी वितरण किया गया। कंबल के साथ लंच पैकेट पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशियों के साथ मुस्कान स्पष्ट देखने को मिल रही थी।डॉ हिमायतुउल्ला खान की अध्यक्षता एवं रेहान जिगर और कुमेल अहमद के कुशल संचालन में संपन्न हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश यादव का सोसाइटी के लोगों ने माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि कैलाश यादव ने संगठन की सराहना करते हुए कहा कि संगठन के लोगों के द्वारा गरीबों को भोजन व ठंड से निजात दिलाने के लिए किया जाने वाला यह कार्य पुनीत एवं सराहनीय है। इस संगठन के द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों से आए सभी वर्गों के असहाय व गरीब लोगों को एक साथ बैठा कर कंबल व लंच पैकेट के वितरण कार्यक्रम से गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल को भी कायम करने का कार्य किया गया।इस दौरान गोल्डन एरा वेलफेयर सोसाइटी के सचिव अभिनंदन मैरिज हाल के मालिक शुजात अली खान, कोषाध्यक्ष डॉक्टर शोएब अख्तर ,उपाध्यक्ष खुर्शीद अहमद, पीके चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव,उपाध्यक्ष पीके चैरिटेबल ट्रस्टअमित कुमार ,वकास खान, मोहम्मद अदनान ,दिनेश कुमार,दीपक के
साथ काफी संख्या में ट्रस्ट से जुड़े अन्य लोग व संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours