अम्बेडकरनगर। विश्व प्रसिद्ध किछौछा दरगाह के सहन स्थानों पर रखें विवादित चंदा की पेटी को तोड़कर रुपया गायब करने के मामले में किछौछा दरगाह के सज्जादा नशीन ने भी बसखारी पुलिस को तहरीर देते हुए पीरजादगान कमेटी के लोगों पर पेटी तोड़कर चंदे की रकम लूटने का आरोप लगाया है मखदूम अशरफ आस्ताने आलिया के सज्जादा नशीन सैयद शाह मोहिद्दीन अशरफ ने प्रार्थना पत्र देकर चोरी की घटना के बारे में बताया हजरत सुल्तान सा मखदूम अशरफ जहांगीर सिम्नानी की दरगाह पूरी दुनिया में सफल रूहानी इलाज का केंद्र बना हुआ है आस्ताने पर चंदा की पेटी रखी हुई है जिसमें दूरदराज से आए हुए जरीन स्वच्छता से दान करते हैं उक्त बेटी को जनवरी 2021 में मशीन से काटा गया था जिस संबंध में बसखारी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए पेटी के ताले को तत्कालीन थानाध्यक्ष ने स्वयं सील मोहर किया था घटना बीती रात तोड़कर उसमें रखी रकम गायब कर दी गई नगर पंचायत की सीसीटीवी कैमरे का तार काट दिया गया जिससे घटना कैमरे में कैद नही हो पाई पीरजादगान कमेटी के द्वारा इंजामिया कमेटी लोगों को आरोपित करते हुए बसखारी थाने में मुकदमा दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन चंद घंटे बाद किछौछा दरगाह के मुतवल्ली व सज्जादा नशीन सय्यद साह मोहिउद्दीन अशरफ ने भी बसखारी पुलिस को तहरीर देते हुए पीरजादगान कमेटी के लोगों को कटघरे में खड़ा कर दिया तहरीर में दावा किया गया है कि लगभग एक दर्जन लोग एक राय होकर किछौछा दरगाह पर आए और पेटी तोड़कर एक लाख रुपय लूट ले गये तथा मना करने पर चौकीदार जमालुद्दीन को गाली गलौज देते हुए खंभे से बांध दिया जब दूसरा चौकीदार आया तो उसने जमालुद्दीन को खोला और फोन से सारी घटना बताई सज्जादा नशीन मोहिउद्दीन अशरफ ने बताया कि वह फैजाबाद थे और वहां से वापस लौटने पर तहरीर दिया बहरहाल किछौछा दरगाह आस्ताने पर रखीचन्दा पेटी को लेकर कई बार इंतेजामिया में कमेटी व पीरज़ादगान इंतेजामिया कमेटी के बीच विवाद हो चुका है
Home
Unlabelled
सज्जादा नशीन मोहिद्दीन अशरफ ने चंदे की पेटी चोरी के संबंध में प्रार्थना पत्र बसखारी थाने में दिया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours