*संवाददाता मोकीम खान*
*किछौछा।* देर रात आखिरी जुमे की नमाज को लेकर तथा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मस्जिदों एवं मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर हटवाने को लेकर गुरुवार को एस बी नेशनल इंटर कॉलेज के सभागार में दोनों समुदाय के मस्जिदों के मौलवी एवं मंदिरों के पुजारियों के मध्य बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता उप जिलाधिकारी टांडा तथा संचालन थानाध्यक्ष बसखारी श्रीनिवास पांडे ने किया बैठक में उप जिलाधिकारी उपस्थित लोगों से बताया आपसी सामंजस्य एवं सौहार्द को कायम रखते हुए शासन और प्रशासन के आदेश का पालन किया जाना है। मौके पर लगे समस्त घ्वनि विस्तारक यंत्रों को उतारना है। इसके पश्चात यदि किसी उसकी आवश्यकता है। तो उसे जन सेवा केंद्र से ऑनलाइन अवेदन करना है। उसके लिए किसी को भी कहीं किसी भी ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं है। ऑनलाइन ही थाना और तहसील दोनों स्थानों की रिपोर्ट लगकर परमिशन फिर उसी जन सेवा केंद्र से आप लोगों को प्राप्त हो। जाएगी इसके लिए कही जाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा हम सब लोगों का दायित्व है। कि माननीय न्यायालय तथा शासन के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही कार्य करें क्षेत्र में अमन चैन कायम रहे। थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडे ने उपस्थित लोगों का शांतिपूर्वक शासन के निर्देशों का पालन करने में स्थानीय लोगों का सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा बताया प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। जिसमें आप लोगों का सहयोग सदैव अपेक्षित है इस अवसर पर प्रमुख रूप से सैयद फैजान, सैयद खलीक, रामकुमार गुप्त रईस अहमद, आशिफ प्रधान, दिनेश गिरी प्रधान पुजारी महाबलेश्वर शक्तिपीठ बसखारी, राजेश मद्धेशिया, कुमैल अहमद, ज़हीर खान आदि लोग उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours