संवाददाता मोकीम खान


किछौछा। जो काम डांट फटकार से न हो रहा हो। उसे भी प्यार दुलार से कराया जा सकता है। इस कहावत को चरितार्थ करते हुए बसखारी थाना अध्यक्ष श्रीनिवास पांडे ने बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों को गुलाब का फूल देकर जागरूक किया अपील की गई कि वाहन चलाते समय इसका प्रयोग जरूर करें सोमवार को बसखारी चौराहे पर खड़े होकर बिना हेलमेट व सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वालों को फूल भेंट किया उन्होंने वाहन चालकों से निवेदन किया कि अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें पुलिस की इस अनोखी पहल से एक तरफ बिना हेलमेट यात्रा कर रहे बाइक चालक शर्मिंदा थे तो दूसरी तरफ पुलिस की गांधीगिरी से सिख ले रहे थे और बिना हेलमेट यात्रा नहीं करने का संकल्प भी ले रहे थे हेलमेट का महत्व बताते हुए कहा गया कि हेलमेट सिर, आंख, कान, नाक, दाँत, एक साथ सबकी रक्षा करता है। हेलमेट लगाने से इन सभी अंगों को सुरक्षा प्राप्त होती है। इस मौके पर थानाध्यक्ष के साथ उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव, शत्रुघन यादव, अनिल वर्मा, हेड कांस्टेबल करुणा संकर मिश्रा, संतोष यादव, शिवकांत पांडेय, रणधीर सिंह, सौरभ यादव, पंकज कुमार, रामजीत सिंह यादव, सुनील आदि लोग उपस्थित रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours