मोकीम खान


किछौछा संवाददाता। हिंदू मुस्लिम आस्था का केंद्र कहे जाने वाले सैयद मखदूम अशरफ जहांगीर समनानी का वार्षिक उर्स सुरु होने वाला है। ऐसे में दरगाह के कैम्पस में स्थित नीम का सूखा पेड़ दरगाह आए श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत बन सकता है। स्थानीय बताते हैं। तेज हवा चलने पर पेड़ जड़ से हिलने लगता है। लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। वही ऊपर सूखा पेड़ नीचे झूलते बिजली के तार कभी भी एक बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। पेड़ को काटने के लिए दरगाह की इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद अज़ीज़ अशरफ ने नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह को कुछ दिन पूर्व पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours