संवाददाता मोकीम खान


किछौछा संवाददाता। हंसवर थाना क्षेत्र के रामपुर बेनीपुर में दबंग युवक ने डायल 112 के पुलिसकर्मियों से की हाथापाई मिली जानकारी के अनुसार अभी हाल ही में बसखारी थाना क्षेत्र के मकोईया ग्राम सभा की एक लड़की की शादी रामपुर बेनीपुर में हुई थी शादी के बाद से ही दबंग अपनी पत्नी पर हाथ उठाता था रोजाना उत्पीड़न करता था आज लड़की  द्वारा सूचना देने पर मकोइया ग्राम सभा के सम्मानित लोग जब रामपुर बेनीपुर पहुंचे तो दबंग युवक ने गाली गलौज देने के साथ ही साथ मारपीट शुरू कर दिया डायल हंड्रेड सूचना पाकर पहुंची मौके पर पहुंची तो डायल हंड्रेड के पुलिसकर्मियों के साथ दबंग युवक हाथापाई करने लगा तत्पश्चात उसको पकड़ कर लाए हैं लड़की पक्ष के द्वारा तहरीर लिखी जा रही है। 


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours