संवाददाता मोकीम खान


किछौछा। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा निवासी गुलाम सैयद ने यू पी पी एस सी परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।यूपी में 31 वाँ रैंक पाकर समीक्षा अधिकारी बने  गुलाम सैयद क्षेत्रीय लोगों ने बधाई देते हुए कहा कि गुलाम सैयद के समीक्षा अधिकारी बनने से क्षेत्र के युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। समीक्षा अधिकारी बने गुलाम सैयद ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव में रहकर प्राप्त की है। निजामुद्दीननगर निवासी गुलाम रसूल के पुत्र सैयद गुलाम का सपना था कि अधिकारी बनकर लोगो की सेवा करें। गुलाम सैयद अपनी सफलता का श्रेय  अपने माता-पिता,गुरुजनों, अपने चाचा एडवोकेट हाजी कमरुज्जमा एवं मित्रों  को देते हुए कहा कि समय समय इन सभी ने मार्गदर्शन मुझे आज सफलता प्राप्त हुई है।समीक्षा अधिकारी बनकर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले गुलाम सैयद को समाजसेवी छोटे बाबू, बसपा नेता गौस अशरफ, भाजपा नेता ओमकार गुप्ता, सपा नेता रईस खा, समाजसेवी सैयद अज़ीज़ असरफ, कांग्रेस नेता सैयद मेराजुद्दीन सैय्यद हसन, अस्करी एडवोकेट महेंद्र, एडवोकेट अब्दुल मजीद, एडवोकेट नेमतुल्लाह, सलाहुद्दीन अंसारी, कांग्रेस नेता गुलाम रब्बानी, सपा नेता फ़िरोज़ खान, सपा नेता फैज़ान खान, ज़हीन अब्बास, राज खान, फरहान खान, मोहम्मद जावेद, अशरफ अंसारी, सब्बीर अंसारी लोगों ने बधाई देते हुए खुशी व्यक्त किया।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours