*संवाददाता फैमी अब्बास* 


 *अंबेडकर नगर* बसखारी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बेला परसा में ग्राम चौपाल के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण व मार्ग दर्शन किया गया। संयुक्त खंड विकास अधिकारी श्री राम दुलार व सचिव ग्राम विकास अधिकारी सतीश यादव एवं ग्राम प्रधान राजाराम ताड़ माली की अध्यक्षता में शुक्रवार को बेला परसा ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में आयोजित ग्राम चौपाल में संयुक्त खंड विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार हर ब्लॉक में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल के माध्यम से आमजन को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने के साथ मौके पर मिली खामियों का प्राथमिकता के आधार पर मौके पर ही निस्तारण कराना है! सचिव सतीश यादव ने कहा कि चौपाल में नरेगा कार्य के दौरान महिला मेट की उपस्थिती समूह की गतिविधियों का संचालन वीसी सखी, शामुदायिक शौचालय की जलनिकासी, राशन वितरण, पोषाहार वितरण व पेंशन आदि जैसी समस्याओं को सुनना व उनके निस्तारण का उपाय चौपाल में ही कराना सरकार की प्राथमिकता है। ग्राम पंचायत बेला परसा के चौपाल में नरेगा मजदूरों ने काफी दिनों से मजदूरी नहीं मिलने की बात कही! अधिकारियों द्वारा बताया गया कि धन आते ही मजदूरी मिल जाएगी!

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours