*अंबेडकरनगर* बसखारी विकासखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों प्रतिदिन मरीज अवैध पैथोलॉजी व नर्सिंग होम मेडिकल स्टोर के जाल में फंसकर आर्थिक शोषण का शिकार हो रहे हैं। जांच के नाम पर मरीजों से मोटी रकम वसूली जाती है जिससे गरीब मरीज जांच में पैसे गवा देता है और दवाइयां खरीदने के लिए उनके पास पैसे नहीं बचते हैं। आरोप है कि आए दिन अस्पताल में हंगामा होता है लेकिन डॉक्टर कुछ नहीं करते हैं मरीजों को शांत करा देते हैं। मरीजों को जांच के बाद अस्पताल में सभी को एक ही दवाइयां दी जाती हैं। इस अवैध पैथोलॉजी के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करने से कतराती है।
वहीं तो दूसरी तरफ झोलाछाप की वजह से मरीजों की जान सांसत में है। अल्ट्रासाउंड एक्स-रे का टेक्नीशियन नहीं है केवल अस्पताल में सीख कर एक्सरे किया जा रहा है। इनके पास कोई डिग्री नहीं है और मरीजों का शोषण किया जा रहा है। बसखारी प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटर में जांच के लिए भेजते हैं न केवल डॉक्टर बल्कि पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड तक के मामले में भी बसखारी क्षेत्र में फर्जीवाड़े का खेल चल रहा है। सूत्रों की मानें तो अधिकतर पैथोलॉजी इंटर, बीए पास या अनपढ़ द्वारा चलाई जा रही है। जो वर्षों बाद डीएमएलटी में डिप्लोमा कर लेते हैं। जबकि इतनी योग्यता रखने वाला व्यक्ति का पैथालैब में सिर्फ सहयोगी का ही काम कर सकता है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours