संवाददाता मोकीम खान


किछौछा। नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर शपथग्रहण के लिए शनिवार को भाजपा कैंप कार्यालय दरगाह किछौछा में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। लेकिन मेन समय पर मौसम की बेरुखी ने काफी दिक्कत पैदा कर दिया फिर भी कार्यकर्ताओं का मनोबल काम नहीं हुआ समारोह में हजारों लोगों के बीच एसडीएम टांडा दयाशंकर पाठक ने नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्त व 17 सभासदों को पद व गोपनीयता का शपथ दिलाया।ओमकार गुप्ता को अध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण करते ही मां भारती के गगनभेदी नारों से पूरा छेत्र गुंजायमान हो उठा। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मनीष गुप्त व विशिष्ट अतिथि के रुप में एमएलसी डा हरिओम पांडेय व जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधु वर्मा मौजूद रहे। समारोह का संचालन भाजपा नेता राम शब्द यादव ने किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात भाजपा पदाधिकारियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष व अतिथियों का 51 किलो का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि मनीष गुप्त ने संबोधित करते हुए नगर पंचायत क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अशरफपुर किछौछा नगर पंचायत ट्रिपल इंजन की सरकार में शामिल हो गयी है। अब नगर पंचायत का चौमुखी विकास होगा। उन्होंने भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा सरकार एकमात्र ऐसी सरकार है, जहां पर बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है। एक एक रुपए लाभार्थी के पास बिना किसी भेदभाव के पहुंचता है। उन्होंने मतदाताओं का साफ-सुथरी छवि वाला प्रत्याशी चुनने पर आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी पूर्व विधायक सुभाष राय, संजू देवी,अनीता कमल, पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद, हरिओम पांडेय, श्याम सुंदर वर्मा,  जमुना प्रसाद चतुर्वेदी, रमाशंकर सिंह, श्याम बाबू गुप्त, रामप्रकाश यादव ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर शिव कुमार गुप्त, राम पल्टन मिश्र, रुद्र प्रसाद उपाध्याय, आकाश वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, राम कुमार गुप्ता, समेत सैकड़ों भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शपथ ग्रहण के भव्य समारोह को बदलते मौसम के मिजाज ने बिगाड़ने का प्रयास किया। लेकिन भाजपा नेताओं व नगर पंचायत के लोगों के जोश के आगे बिगड़ा मौसम भी फीका पड़ गया। हालांकि आंधी ने पंडाल को उजाड़ दिया था बावजूद जनता की भीड़ ने समारोह में चार चांद लगा दिया। नगर पंचायत में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बसखारी प्रभारी निरीक्षक अश्वनी मिश्र के नेतृत्व में भारी पुलिस बल व पीएसी मौजूद रहीं।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours