*अंबेडकरनगर*- आगामी 20424 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारियां जोरों से शुरू कर दी है इसी सिलसिले में संगठन को मज़बूती देने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व में विधानसभा टांडा से विधायक रहे अज़ीमुलहक़ पहलवान के पुत्र को बड़ी ज़िम्मेदारी देते हुए सपा की प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव नामित किया है।
अपने पिता की तर्ज़ पर विशेष रूप से मुस्लिम व बुनकर समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले मुसाब अज़ीम को यह जिम्मेदारी देना अखिलेश यादव के पीडीए फॉर्मूले को लोकसभा चुनाव की तैयारी माना जा रहा है।
श्री मुसाब को बधाइयाँ मिलने का सिलसिला जारी है जिसमे मुख्य रूप से विधायकगण सर्वश्री लालजी वर्मा, रामअचल राजभर,त्रिभुवन दत्त, मौलाना कासिम किछौछवी, हाजी मुकर्रबीन ,अबु बकर सिद्दीकी , कलाम खां ,अनीसुर्रहमान , उसैद सिद्दीकी, मजीद सभासद , राम अरज यादव , रवि माँझी ,सूर्या पासवान , हेलाल अशरफ , हाजी कफील , गुलरेज , हाजी अकमल जुग्नू , आदि शामिल हैं।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours