अंबेडकरनगर।
बसखारी ब्लॉक की ग्राम सभा बेला परसा में विकास कार्यों के नाम पर बड़े पैमाने पर सरकारी धन की बंदरबाट का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और तत्कालीन सचिव की मिलीभगत से नाली निर्माण, हैंडपंप, बेंच, आरसीसी सड़क तथा प्राइमरी स्कूल के किचन में कराई गई रंगाई-पुताई में भारी घोटाला किया गया।
ग्रामीणों के अनुसार अधिकांश कार्य केवल कागजों में पूरे दिखा दिए गए, जबकि जमीनी स्थिति बिल्कुल विपरीत है। नालियों की गुणवत्ता बेहद खराब है, कई स्थानों पर हैंडपंप कुछ ही समय में खराब हो गए, आरसीसी सड़कें मानकों पर खरी नहीं उतर रहीं और प्राइमरी स्कूल के किचन में कराई गई रंगाई-पुताई महज औपचारिकता बनकर रह गई।
सूत्रों के मुताबिक इन कार्यों को अंजाम देने वाले पूर्व सचिव को लगभग एक वर्ष हो चुका है, जिन्होंने संभावित जांच की आशंका के बीच अपना स्थानांतरण जलालपुर ब्लॉक में करा लिया। इससे पूरे प्रकरण को लेकर ग्रामीणों के संदेह और गहरे हो गए हैं।
वर्तमान में ग्राम सभा बेला परसा की जिम्मेदारी सचिव पूजा चौरसिया के पास है। ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष एवं तकनीकी जांच कराई जाए, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और सरकारी धन की रिकवरी सुनिश्चित हो।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वे इस मामले को उच्चाधिकारियों और शासन स्तर तक उठाने को मजबूर होंगे।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours