ब्यूरो रिपोर्ट- फैमी अब्बास 



अम्बेडकरनगर। जिले में अवैध दवा कारोबार पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश औषधि प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जलालपुर कस्बे में स्थित न्यू अब्बास फार्मा पर छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान दुकान पर बिना वैध दस्तावेजों के कोडीन युक्त प्रतिबंधित दवा की बिक्री और भंडारण पाया गया। विभाग की टीम ने मौके से कई संदिग्ध दवाएं जब्त करते हुए फार्मेसी के खिलाफ सख्त कदम उठाए।

जांच टीम के अधिकारियों के अनुसार, दुकान पर जिन दवाओं की बिक्री हो रही थी, उनके लिए आवश्यक लाइसेंस, रजिस्टर और स्टॉक रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं पाया गया। कोडीन युक्त कफ सिरप का अवैध रूप से वितरण नशीली प्रवृत्तियों को बढ़ावा देता है, जो NDPS नियमों के तहत गंभीर अपराध है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए औषधि निरीक्षक की तहरीर पर स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दुकान मालिक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इस कार्रवाई के बाद पूरे जिले के दवा व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। कई दुकानदारों ने अपनी दवाओं के रिकॉर्ड, बिलिंग और लाइसेंस की तुरंत जांच शुरू कर दी है ताकि किसी प्रकार की अनियमितता न मिले।

औषधि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में प्रतिबंधित या नियंत्रित दवाओं की अवैध बिक्री किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आने वाले दिनों में भी ऐसे औचक निरीक्षण जारी रहेंगे, ताकि आमजन को सुरक्षित और नियमों के तहत दवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

जलालपुर की यह कार्रवाई दवा व्यापार में पारदर्शिता और कानून पालन सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours