अम्बेडकरनगर। नव वर्ष के शुभ अवसर पर बसखारी थाना अध्यक्ष टीपी वर्मा ने बसखारी थाना क्षेत्र के दलित बस्ती में फल वितरण किया जिसने सेब केला तमाम किस्म के फल गरीबों में बांटे करीब सौ से ऊपर लोगों को दलित बस्ती में फल दिया गया वहीं नीर शरीफ के आसपास में रैन बसेरा में ठहरने वाले जायरीनों को थाना अध्यक्ष डी पी वर्मा ने फल वितरण किया जायरीनों का दिल खुश हो गया और उन्होंने कहा कि बसखारी थाना अध्यक्ष के द्वारा या पहल मानवता की मिसाल पेश करती है दूर दराज से आए हुए जायरीनों को फल देकर नए वर्ष की एक नई शुरुआत की है जिसमें थानाध्यक्ष पी वर्मा ने बताया कि यह कार्य करने से दिल को बड़ा सुकून मिला और लोगों की सेवा करने का अवसर नए वर्ष पर जो मिला वह मेरे लिए बहुत उत्साहवर्धक है कि हम को दूर दराज से आए हुए जायरीनों को फल देने का अवसर मिला और उनके दिल का हाल जाना देश के कोने-कोने से जायरीन दरगाह किछौछा में आते हैं और बाबा से मुरादें मांगते हैं पूरी होने के बाद वापस घर जाते हैं
अम्बेडकरनगर। नव वर्ष के शुभ अवसर पर बसखारी थाना अध्यक्ष टीपी वर्मा ने बसखारी थाना क्षेत्र के दलित बस्ती में फल वितरण किया जिसने सेब केला तमाम किस्म के फल गरीबों में बांटे करीब सौ से ऊपर लोगों को दलित बस्ती में फल दिया गया वहीं नीर शरीफ के आसपास में रैन बसेरा में ठहरने वाले जायरीनों को थाना अध्यक्ष डी पी वर्मा ने फल वितरण किया जायरीनों का दिल खुश हो गया और उन्होंने कहा कि बसखारी थाना अध्यक्ष के द्वारा या पहल मानवता की मिसाल पेश करती है दूर दराज से आए हुए जायरीनों को फल देकर नए वर्ष की एक नई शुरुआत की है जिसमें थानाध्यक्ष पी वर्मा ने बताया कि यह कार्य करने से दिल को बड़ा सुकून मिला और लोगों की सेवा करने का अवसर नए वर्ष पर जो मिला वह मेरे लिए बहुत उत्साहवर्धक है कि हम को दूर दराज से आए हुए जायरीनों को फल देने का अवसर मिला और उनके दिल का हाल जाना देश के कोने-कोने से जायरीन दरगाह किछौछा में आते हैं और बाबा से मुरादें मांगते हैं पूरी होने के बाद वापस घर जाते हैं
Post A Comment:
0 comments so far,add yours