अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में बीती रात हुई चोरी में चोरों ने तांडव मचाते हुए दो दुकानों से नकदी व सामान चोरी किए इलाकाई लोगो की मदद से चोरों को पुलिस को सौपा गया जिसमें अशफाक नाम का एक कुख्यात अपराधी पकड़ा गया बीती रात्रि 2:00 बजे चोरी करने जैसे ही चोर पहुंचे इलाकाई लोगों को भनक लगते इकट्ठा हो गए और चोर को पकड़ कर बसखारी इस ओ टीपी वर्मा को सौंपा वही चोर रात्रि को थाने के लॉकअप से फरार हो गया जिसमें बसखारी थाने की बड़ी किरकिरी हुई जिसकी शिकायत लोगो ने कप्तान संतोष कुमार मिश्र की गई जिसमें बसखारी एस ओ टीपी वर्मा तथा मुंशी प्रेम सागर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया वही पुरे मामले की जाच सीओ सिटी धर्मेंद्र सचान को सौपी गयी है
अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में बीती रात हुई चोरी में चोरों ने तांडव मचाते हुए दो दुकानों से नकदी व सामान चोरी किए इलाकाई लोगो की मदद से चोरों को पुलिस को सौपा गया जिसमें अशफाक नाम का एक कुख्यात अपराधी पकड़ा गया बीती रात्रि 2:00 बजे चोरी करने जैसे ही चोर पहुंचे इलाकाई लोगों को भनक लगते इकट्ठा हो गए और चोर को पकड़ कर बसखारी इस ओ टीपी वर्मा को सौंपा वही चोर रात्रि को थाने के लॉकअप से फरार हो गया जिसमें बसखारी थाने की बड़ी किरकिरी हुई जिसकी शिकायत लोगो ने कप्तान संतोष कुमार मिश्र की गई जिसमें बसखारी एस ओ टीपी वर्मा तथा मुंशी प्रेम सागर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया वही पुरे मामले की जाच सीओ सिटी धर्मेंद्र सचान को सौपी गयी है
Post A Comment:
0 comments so far,add yours