अम्बेडकरनगर। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर होदा पब्लिक स्कूल हसवर में मुख्य अतिथि के रुप में युवजन सभा प्रदेश सचिव साथ सिद्दीकी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की बच्चों ने कौमी तराने गा कर आजादी में शहीद हुए शहीदों को सच्ची श्रद्धा से नमन किया तथा उन्हें याद किया और इस्लाह पब्लिक स्कूल कटोखर में भी मुख्य अतिथि के रुप में शाद सिद्दीकी ध्वजारोहण किया मुख्य अतिथि शाद सिद्दीकी ने बताया कि 26 जनवरी 1950 को भारत पूर्ण रूप से आजाद हुआ संविधान बनकर तैयार हुआ गुलामी की जंजीर से हमारे मुल्क को शहीदों ने आजाद कराया इस्लाम पब्लिक स्कूल कटोखर के प्रबंधक मोहम्मद अशफाक ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी बच्चों ने की है जो शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धा नमन करते हुए उनको याद किया इस मोके पे। मोहम्मद खालिद मौलाना एहतेशाम उल हक मौलाना रेहान आरिफ प्रधान कटोखर अबरार उल हक तारिक अजीज उमेद रहना सुमित महबूब आलम विवेक कुमार नफीस अहमद तौफीक अहमद डॉक्टर हयात समीम नासिर अंसारी हाजी अकमल नसीम अहमद इंतियाज अहमद आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे
Home
अम्बेडकरनगर जावेद अहमद सिद्दीकी
होदा पब्लिक स्कूल एव इस्लाह पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि के रुप में शाद सिद्दीकी शामिल हुए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours